तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में
Song :- Takdir Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti
Main Singer :- Shahnaaz Akhtar
Music Rearrange :- Prateek Shrivastava
Lyrics :- Shahnaz Akhtar
Takdeer Mujhe Le Chal Mahakal Ki Basti Me Lyrics Hindi
उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे,
उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से बैगाने मिलेंगे,
हर और से आते हैं सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
क्या जानें कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में महाकाल का दरबार,
बैठा है धूणी डाले महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाएं महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी कतारें भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
भस्मी लगाए बैठा महाकाल मेरा बाबा,
और भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,
कालों का काल हैं जी महा काल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी महाकाल मेरा बाबा,
तारे कर्म से सबको महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके, महाकाल मेरा बाबा,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊँ,
जीवन वहीँ गुजारूं कभी लौट के ना आऊँ,
कर सेवा महाकाल की जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की सर अपना मैं झुकाऊँ,
बस रात दिन भजन मैं महाकाल के ही गाऊँ,
तक़दीर मुझे ले चल महा काल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
ये उम्र ये गुज़र जाएं महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,
0 टिप्पणियाँ