सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Namokar Chalisa Lyrics in Hindi

 

Namokar Chalisa Lyrics in Hindi

 वंदूँ श्रीअरिहंत पद, सिद्ध नाम सुखकार।

सूरी पाठक साधुगण, हैं जग के आधार ।।१।।

इन पाँचों परमेष्ठि से, सहित मूल यह मंत्र।

अपराजित व अनादि है, णमोकार शुभ मंत्र ।।२।।

णमोकार महामंत्र को, नमन करूँ शतबार।

चालीसा पढ़कर लहूँ, स्वात्मधाम साकार ।।३।।


|| चौपाई  ||

हो जैवन्त अनादिमंत्रम्, णमोकार अपराजित मंत्रम् ।।१।।

पंच पदों से युक्त सुयंत्रम्, सर्वमनोरथ सिद्धि सुतंत्रम् ।।२।।

पैंतिस अक्षर माने इसमें, अट्ठावन मात्राएँ भी हैं ।।३।।

अतिशयकारी मंत्र जगत में, सब मंगल में कहा प्रथम है ।।४।।

जिसने इसका ध्यान लगाया, मनमन्दिर में इसे बिठाया ।।५।।

उसका बेड़ा पार हो गया, भवदधि से उद्धार हो गया ।।६।।

अंजन बना निरन्जन क्षण में, शूली बदली सिंहासन में ।।७।।

नाग बना फूलों की माला, हो गई शीतल अग्नी ज्वाला ।।८।।

जीवन्धर से इसी मंत्र को, सुना श्वान ने मरणासन्न हो ।।९।।

शांतभाव से काया तजकर, पाया पद यक्षेन्द्र हुआ तब ।।१०।।

एक बैल ने मंत्र सुना था, राजघराने में जन्मा था |।११।।

जातिस्मरण हुआ जब उसको, उसने खोजा उपकारी को ।।१२।।

पद्मरुची को गले लगाया, आगे मैत्री भाव निभाया ।।१३।।

कालान्तर में वही पद्मरुचि, राम बने तब बहुत धर्मरुचि ।।१४।।

बैल बना सुग्रीव बन्धुवर! दोनों के सम्बन्ध मित्रवर ।।१५।।

रामायण की सत्य कथा है, णमोकार से मिटी व्यथा है ।।१६।।

ऐसी ही कितनी घटनाएँ, नए पुराने ग्रन्थ बताएँ ।।१७।।

इसीलिए इस मंत्र की महिमा, कही सभी ने इसकी गरिमा ।।१८।।

हो अपवित्र पवित्र दशा में, सदा करें संस्मरण हृदय में ।।१९।।

जपें शुद्धतन से जो माला, वे पाते हैं सौख्य निराला ।।२०।।

अन्तर्मन पावन होता है, बाहर का अघमल धोता है ।।२१।।

णमोकार के पैंतिस व्रत हैं, श्रावक करते श्रद्धायुत हैं ।।२२।।

हर घर के दरवाजे पर तुम, महामंत्र को लिखो जैनगण ।।२३।।

जैनी संस्कृति दर्शाएगा, सुख समृद्धि भी दिलवाएगा ।।२४।।

एक तराजू के पलड़े पर, सारे गुण भी रख देने पर ।।२५।।

दूजा पलड़ा मंत्र सहित जो, उठा न पाए कोई उसको ।।२६।।

उठते चलते सभी क्षणों में, जंगल पर्वत या महलों में ।।२७।।

महामंत्र को कभी न छोड़ो, सदा इसी से नाता जोड़ो ।।२८।।

देखो! इक सुभौम चक्री था, उसने मन में इसे जपा था ।।२९।।

देव मार नहिं पाया उसको, तब छल युक्ति बताई नृप को ।।३०।।

उसके चंगुल में फस करके, लिखा मंत्र राजा ने जल में ।।३१।।

ज्यों ही उस पर कदम रख दिया, देव की शक्ती प्रगट कर दिया ।।३२।।

देव ने उसको मार गिराया, नरक धरा को नृप ने पाया ।।३३।।

मंत्र का यह अपमान कथानक, सचमुच ही है हृदय विदारक ।।३४।।

भावों से भी न अविनय करना, सदा मंत्र पर श्रद्धा करना ।।३५।।

इसके लेखन में भी फल है, हाथ नेत्र हो जाएं सफल है ।।३६।।

णमोकार की बैंक खुली है, ज्ञानमती प्रेरणा मिली है ।।३७।।

जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर में, मंत्रों का व्यापक संग्रह है ।।३८।।

इसकी किरण प्रभा से जग में, फैले सुख शांती जन-जन में ।।३९।।

मन-वच-तन से इसे नमन है, महामंत्र का करूं स्मरण मैं ।।४०।।


|| शंभु छंद ||

यह महामंत्र का चालीसा, जो चालिस दिन तक पढ़ते हैं।

ॐ अथवा असिआउसा मंत्र, या पूर्ण मंत्र जो जपते हैं।।

ॐकार मयी दिव्यध्वनि के, वे इक दिन स्वामी बनते हैं।

परमेष्ठी पद को पाकर वे, खुद णमोकारमय बनते हैं ।।१।।

पच्चिस सौ बाइस वीर अब्द, आश्विन शुक्ला एकम तिथि में।

रच दिया ज्ञानमति गणिनी की, शिष्या ‘‘चन्दनामती’’ मैंने।।

मैं भी परमेष्ठी पद पाऊँ, प्रभु कब ऐसा दिन आएगा।

जब मेरा मन अन्तर्मन में, रमकर पावन बन जाएगा ।।२।|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi ॥ श्री हनुमान चालीसा ॥ ॥ दोहा॥ श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥ बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार । बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार ॥ ॥ चौपाई ॥ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर । जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥ राम दूत अतुलित बल धामा । अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥ महाबीर बिक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमति के संगी ॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा । कानन कुण्डल कुँचित केसा ॥४ हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजै । काँधे मूँज जनेउ साजै ॥ शंकर सुवन केसरी नंदन । तेज प्रताप महा जगवंदन ॥ बिद्यावान गुनी अति चातुर । राम काज करिबे को आतुर ॥ प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया । राम लखन सीता मन बसिया ॥८ सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा । बिकट रूप धरि लंक जरावा ॥ भीम रूप धरि असुर सँहारे । रामचन्द्र के काज सँवारे ॥ लाय सजीवन लखन जियाए । श्री रघुबीर हरषि उर लाये ॥ रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई । तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ॥१२ सहस बदन तुम्हरो जस गावैं । अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ॥ सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा । नारद सारद सहित अहीसा ॥ जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते...

Durga Chalisa Lyrics in Tamil | Sansaar Lyrics |

Durga Chali a Lyric ॥ Durga Chalisa Lyrics in Tamil ॥ ॥ ஶ்ரீ துர்கா சாலீஸா ॥ நமோ நமோ து³ர்கே³ ஸுக² கரனீ । நமோ நமோ அம்பே³ து³꞉க² ஹரனீ ॥ 1 ॥ நிரங்கார ஹை ஜ்யோதி தும்ஹாரீ । திஹூம்ˮ லோக பை²லீ உஜியாரீ ॥ 2 ॥ ஶஶி லலாட முக² மஹாவிஶாலா । நேத்ர லால ப்⁴ருகுடி விகராலா ॥ 3 ॥ ரூப மாது கோ அதி⁴க ஸுஹாவே । த³ரஶ கரத ஜன அதி ஸுக² பாவே ॥ 4 ॥ தும ஸம்ஸார ஶக்தி லய கீனா । பாலன ஹேது அன்ன த⁴ன தீ³னா ॥ 5 ॥ அன்னபூர்ணா ஹுயி ஜக³ பாலா । தும ஹீ ஆதி³ ஸுந்த³ரீ பா³லா ॥ 6 ॥ ப்ரலயகால ஸப³ நாஶன ஹாரீ । தும கௌ³ரீ ஶிவ ஶங்கர ப்யாரீ ॥ 7 ॥ ஶிவ யோகீ³ தும்ஹரே கு³ண கா³வேம் । ப்³ரஹ்மா விஷ்ணு தும்ஹேம் நித த்⁴யாவேம் ॥ 8 ॥ ரூப ஸரஸ்வதீ கா தும தா⁴ரா । தே³ ஸுபு³த்³தி⁴ ருஷி முனின உபா³ரா ॥ 9 ॥ த⁴ரா ரூப நரஸிம்ஹ கோ அம்பா³ । பரக³ட ப⁴யி பா²ட³ கே க²ம்பா³ ॥ 10 ॥ ரக்ஷா கர ப்ரஹ்லாத³ ப³சாயோ । ஹிரண்யாக்ஷ கோ ஸ்வர்க³ படா²யோ ॥ 11 ॥ லக்ஷ்மீ ரூப த⁴ரோ ஜக³ மாஹீம் । ஶ்ரீ நாராயண அங்க³ ஸமாஹீம் ॥ 12 ॥ க்ஷீரஸிந்து⁴ மேம் கரத விலாஸா । த³யாஸிந்து⁴ தீ³ஜை மன ஆஸா ॥ 13 ॥ ஹிங்க³லாஜ மேம் தும்ஹீம் ப⁴வானீ । மஹிமா அமித ந ஜாத ப³கா²னீ ॥ 14 ॥ மாதங்கீ³ தூ⁴மாவதி மாத...

Shiva Kalpataru Lyrics In Hindi

Pranamami Shivam Shiva Kalpataru Lyrics In Hindi प्रभु मीशा मनीषा माशेशा गुणम गुनाहीना महीषा गरभरणम राणा निर्जिता दुरजय दैत्यपुरम प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () गिरिराज सुतनविता वामातनुम: तनु नंदिता राजिता कोटि विभूम विधि विष्णु शिरोध्रुत पदयुगम प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () शशालंचिता रंजीथा संमुकुटम् कटि लंबिता सुंदरा कृतिपट्टम सुरशैव लिनेकृत पुताजातम: प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () नयनत्रय भूशिता ​​चारमुखम् मुख पद्म विनिंदिता कोटि विधुम विधु खंड विमन्दिता भालतातम: प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () वृषाराजा निकेतनमादिगुरुम गरलाशनामाजी विशनधरम: प्रमाधाधिप सेवक रंजनकम्: प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () मकरध्वज मठ मातंगहराम कारी चार्मगा नाग विबोधकराम: वरमर्गना शूल विशनधरम: प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () जगदुद्भवपालन नाशनाकारम: कृपा जयवपुनस्त्रण रूपा धर्म: प्रिया मानव साधु जनकगतििम प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () अनाथंगसुदीनांग बिभोविश्वनाथम पुनर्जन्ममा दुखत परित्राहि शंभो भजतोखिला दुखा समुहहरम प्रणामामी शिवं शिव कल्पतरुम () भजन विवरण भजन का नाम : प्रभु मीसा मनीसा (शिव कल्पतरु) - ...